लखनऊ। शनिवार को रात में छापे में मिली गड़बडी में सिल्वरजुबली व रेडक्रास बाल महिला अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की दी है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने रात में डाक्टरों की टीम द्वारा छापा मारने में पायी गयी गड़बड़ियों व लापरवाही को गंभीरता से लिया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों को चेतावनी दी गयी है कि अगली बार गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिक्र जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने टीम बनाकर शनिवार रात राजधानी के ग्रामीण व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, बाल महिला अस्पतालों पर अलग- अलग छापा मारा था। कार्रवाई में काकोरी में इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर एंटीवेनम व रैबीज का इंजेक्शन लगाने की जानकारी नहीं थी तो टूड़िया गंज स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन सिलेंडर लगाना नही जानते थे इसके साथ वह खाली भी रखे हुए थे। सिल्वर जुबली सामुदांियक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर ड¬ूटी से नदारद थी। गोसाईगंज में डा. राजेद्र चौधरी को इमरजेंसी में गंदगी मिली। वहंा पर चिकित्सा व्यवस्था भी सही नहीं थी। मोहनलालगंज में मरीजों का इलाज कम आराम ज्यादा हो रहा था।
मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ सोते हुए मिले :
इसी प्रकार टीम को सिल्वर जुबली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर डयूटी से गायब मिली। स्टाफ नर्स ने बताया कि डाक्टर दवा लेने खुद गयी है। इसी प्रकार रेडक्रास बाल महिला अस्पताल में कोई महिला डाक्टर ही तैनात नहीं थी। मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ सोते हुए मिले। महिला डाक्टर ऑनकाल थी। यहां पर कोई मरीज भर्ती नहीं था। अलीगंज बाल महिला अस्पताल में टीम से डाक्टर के इलाज में लापरवाही की शिकायत एक मरीज ने की। इंदिरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पर डाक्टर एप्रैन नहीं पहने थी।
सभी टीमे सोमवार को सभी टीम अपनी जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौपेगी आैर उसके आधार पर कार्रवाई होगी। सीएमओ डा जीएस बाजपेई ने बताया कि रेड क्रास बाल महिला अस्पताल में डिप्टी सीएमओ डा. वीके श्रीवास्तव व सिल्वर जुबली बाल महिला अस्पताल में डिप्टी सीएमओ डा. अनूप श्रीवास्तव को प्रशासनिक पद पर तैनात किया गया है।