लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स विभाग में बच्चों की सर्जरी शुरू हो गयी हैं। विभाग में अब बृहस्पतिवार को ही सर्जरी की जाएगी। हड्डी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे छह बच्चों के सफल सर्जरी हो चुकी है।
लिम्ब सेंटर में बीस बिस्तरों का पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स वार्ड बनने के बाद लम्बे समय से बंद चल रहा था। यहां पर खरीदे गये उपकरण धूल फांक रहे थे।शासन से पैरामेडिकल व दूसरे कर्मचारियों की तैनाती न होने से वार्ड में बच्चों की भर्ती नहीं हो पा रही थी। केजीएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों की कोशिश के बाद वार्ड का संचालन पिछले हफ्ते से शुरु हो गया। विभाग प्रमुख डॉ. अजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को छह बच्चों की सर्जरी की गयी। इन सर्जरी में सेरेब्राल पालिसी, टेढ़े-मेढ़े पैर, कूल्हे आदि से पीड़ित बच्चों की जटिल सर्जरी की गयी है।
उन्होंने बताया कि विभाग में पहले दस बच्चे भर्ती हुए थे वर्तमान में 18 बच्चे भर्ती हैं। इनमें पांच बच्चों का गुरुवार को सर्जरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में हड्डी से जुड़ी बीमारियों का निदान व सर्जरी करने वाला एक मात्र विभाग है। जहां पर दूर-दराज जनपदों व राज्यों से बच्चें इलाज के लिए आ रहे है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.