लखनऊ। राजधानी के चार लोगों में कोरोना की पुष्टि की गयी। इनमें तीन लोग कैन्ट स्थित तोपखाना निवासी हैं। यह सभी अलग-अलग घरों में रहते हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्र बिरहाना में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लेने का कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक राजधानी में कोरोना पॉजिटिव (कोविड-19) के 174 मरीज हो गये है, जबकि राजधानी में कोरोना ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 16 पहुंच चुकी है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिंग रोड आदर्श नगर, रिंग रोड मल्हुपुर, गुलशन बिहार, सरदारनगर आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति का अभियान चलाया गया। इसके लिए 45 टीमों गठित की गयी, इनमें प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे।
टीम ने 4844 घरों का भ्रमण करते हुए 22615 जनसंख्या को आच्छादित किया गया। इसके साथ ही सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 285 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया, जिसे जांच के लिए केजीएमयू भेजा हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से ठीक होने पर आज छह मरीजों की छुट्टी के बाद अब तक कुल 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा एक मरीज की मृत्यु हुई है। वर्तमान में राजधानी के विभिन्न अस्पतालों कोरोना के मरीज एडमिट किये जा रहे हैं, इनमें
169 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, 70 लोग तब्लीगी जमात के भी शामिल हैं। जिन मरीजों का उपचार चल रहा है कि इनमें सहारनपुर 26, असम 17 , राजस्थान 10, दिल्ली 16 , झारखंड 1, अंडमान 1 एवं लखनऊ 98 लोग रहने वाले हैं। इसके अलावा सभी हाट स्पाट केन्द्रों पर विशेष स्क्रीनिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.