शहर में 310 कोरोना संक्रमित मरीज

0
685

लखनऊ। राजधानी में आज कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 310 पहुंच गया। होम आइसोलेशन की अनुमति के बाद बुधवार को लगभग 55 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया। हालांकि आज भी कोविड-19 हॉस्पिटल के सभी बिस्तर मरीजों से फुल रहे। राजधानी के 4 थानों लॉक डाउन होने के बाद भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अगर देखा जाए राजधानी का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां पर कोरोना के मनीज ना मिले हो।

Advertisement

संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर पैरामेडिकल तथा नर्सिंग स्टाफ के साथ ही कर्मचारी हो रहे हैं। आज ही किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेजिडेंट डॉक्टर, कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सिविल हॉस्पिटल में भी डॉक्टर तथा कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा राजधानी के आवासीय कॉलोनी में भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। लगातार मिलते जा रहे मरीजों में बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रहने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना संक्रमण ने लखनऊ को पूरी तरह चपेट में ले रखा है। आज शहर में 310 नए कोरोना मरीज़ मिले, यह लगातार पाँचवा दिन है ,जब लखनऊ में 300+ कोरोना मरीज़ मिले है।

ये सभी मरीज़ इन इलाक़ों से है –

इंदिरा नगर-31
डालीगंज-1
KGMU-6
फैजाबाद रोड-5
मलिहाबाद-10
अशोक नगर-3
पारा-5
राजेन्द्रनगर-2
गोमतीनगर-24
राजाराम मोहन राय मार्ग-1
जानकीपुरम-14
राजाजीपुरम-10
कैण्ट-17
महानगर-9
सरोजनीनगर-23
गौतमपल्ली-5
कैण्ट रोड-3
तेलीबाग-1
कुर्सी रोड-5
कैसरबाग-2
हजरतगंज-1
रकाबगंज-19
आलमबाग-14
चौक- 7
कानपुर रोड-3
लालबाग-8
अलीगंज-4
रायबरेली रोड-7
चारबाग-8
निशातगंज-4
आशियाना – 47

आज सार्वधिक मामले आशियाना से आए, आपको बता दे की DM लखनऊ ने पूरे आशियाना को ही containment Zone घोषित कर रखा है।

Previous articleसिविल हॉस्पिटल: एक डॉक्टर सहित 11 संक्रमित
Next article3 Days 6 Death

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here