शहर में 224 कोरोना संक्रमित मरीज

0
667

लखनऊ। राजधानी में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 224 के आंकड़े पर पहुंच गई। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश स्तर का है। शनिवार को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने कोई आंकड़े जारी नहीं किए। राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासकर आवासीय कॉलोनी इंदिरा नगर, गोमती नगर अलीगंज , जानकीपुरम, राजाजीपुरम ,आलमबाग की कई लोकल कॉलोनी में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

Advertisement

इसके अलावा राजधानी में लगभग सभी क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या कम ना होने के कारण शासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को शक्ति से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत राजधानी में कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। ताकि मरीजों की समस्याओं का तत्काल निदान किया जा सके।

Previous articleमेट्रो अस्पताल वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाइज़ेशन/ विश्व स्ट्रोक संगठन के प्लेटिनम पुरूस्कार से सम्मानित
Next articleराजधानी में कोरोना से 2 मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here