लखनऊ। 24 घंटे के अंदर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आइशोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज पहुंचे, हालांकि इन मरीजों की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इनमें एक को मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि दो को अभी भी आइशोलेशन वार्ड में भर्ती है आैर लक्षणों के आधार पर दवा दी जा रही है।
मंगलवार सुबह रुदौली निवासी एक युवक को लोकबंधु राजनारायण अस्पातल में भर्ती कराया गया। जबकि देर रात दो अन्य मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। इनमें एक मरीज यूएस से आया है। केजीएमयू की जांच में इन तीनों मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। लोकबंधु अस्पताल में भर्ती मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि केजीएमयू में दोनों मरीजों को अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सीएमओ डा. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि तीनों मरीजों को बुखार था। रुदौली निवासी मरीज दुबई से आया था।
वहीं देर रात आने वाले राजधानी निवासी संदिग्ध मरीजों में एक सिंगापुर और दूसरा यूएस से आया था। इन मरीजों तेज बुखार और शरीर में दर्द था। एयरपोर्ट पर जांच के बाद इन्हें एंबुलेंस से केजीएमयू में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रात में ही इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिये गये थे। बुधवार शाम इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि अभी इन्हें बृहस्पतिवार तक जांच व अन्य लक्षणों पर नजर रखा ज अस्पताल में रखा जाएगा। इसके बाद 14 दिन विशेष निगरानी में रखा जाएगा। इसके बारे में संदिग्ध मरीजों के परिजनों को भी बचाव की जानकारी दे दी गयी है। आइशोलेशन वार्ड के प्रभारी डा. डी. हिमांशु ने बताया कि बीती रात तीन मरीज आये थे, जिनमें दो मरीजो की जांच निगेटिव आ गयी है। जब कि तीसरे मरीज की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.