लखनऊ । राजधानी में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दो दिन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 15 नये मामले कोरोना पाजीटिव मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि खदरा, आलमबाग आैर खरगापुर में भी संक्रमण के दायरे में आ गये हैं। वहीं फैजाबाद रोड स्थित चंदन अस्पताल की नर्स भी संक्रमित हो गयी है आैर वह एक -दो दिन पहले तक अस्पताल में ड्यूटी कर रही थी। आशंका है कि उसके जरिये कई स्टाफ, डाक्टर आैर उसके घर के लोगों में संक्रमल फैल सकता है।
बता दें कि लखनऊ में सुबह तक पांच कोरोना पाजिटिव मिले थे आैर शाम तक तीन मरीज आैर बढ़ गये।
मरीजों में तोपखाना से दो, गोमतीनगर खरगापुर से एक, खदरा में एक आलमबाग से एक एवं सरफराजगंज से एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि कल शुक्र वार को ट्रामा सेंटर में तैनात रही नर्स की बहन भी संक्रमित हो गयी थी, साथ ही उसके पांच पड़ोसियों में भी संक्रमण फैल चुका है। वहीं शुक्रवार को ही लालबाग स्थित सब्जी विक्रेता को भी कोविड 19 के पाजीटिव होने के लक्षण मिले। इस प्रकार सब मिलाकर दो दिन में 15 कोराना के पाजीटिव मामले मिल चुके हैं।
बता दें कि नक्खास में अबतक 12 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.