न्यूज। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों आैर केंद्रशासित क्षेत्रों के हर बच्चे को रोटावायरस का टीका लगाने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बनाया गया है। सौ दिनों के एजेंडे के तहत बच्चों को यह टीका लगाने का प्रस्ताव है। रोटावायरस टीका कार्यक्रम का पूरे देश में विस्तार करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्र्धन ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार डायरिया के कारण 2022 तक बच्चों में रूग्णता एवं मृत्यु दर को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण को मजबूती देना बच्चों के लिए आवश्यक निवेश है आैर इससे देश का स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित होगा। मंत्री ने कहा कि डायरिया बच्चों की मौत के सबसे बड़े कारणों में है आैर दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया होने के प्रमुख कारणों में रोटावायरस होता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.