सीने में घुसा सरिया निकाला, बच गया मरीज

0
661

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सर्जरी विभाग में शरीर में सरिया घुसे मरीज को बचा लिया। यह मरीज वजीरगंज में एक मकान में काम कर रहा था उसी दौरान एक सरिया उसके सीने के बगल में घुस गया। जागरूकता होने के कारण स्थानीय नागरिक उसे लेकर तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंच गए और वहां डॉक्टरों की टीम ने उसे बचा लिया। अमीनाबाद निवासी सोनू गुप्ता वजीरगंज एक मकान में काम कर रहा था। मकान तोड़ने का दौरा मेक सरिया अचार में घुस के सीने के बगल में घुस गया। सरिया आर पार नहीं हुआ था लेकिन सोनू दर्द से तड़पने में लगा था। सोनू को वहां काम कर रहे हैं लोग सरिया काटकर के सीधे ट्रामा सेंटर पहुंच गए।

यहां पर मामा सर्जरी विभाग की डॉक्टर अनीता ड्यूटी पर थी उनके साथ एक सीनियर रेजिडेंट भी मौजूद था। एक्स-रे में जांच करके देखा गया सरिया सीने के बगल से होते हुए बाहर नहीं निकला था लेकिन उसने अंदर की हड्डियों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। सिर्फ मांसपेशियां ही क्षतिग्रस्त हुई थी। इस बीच ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर संदीप तिवारी भी पहुंच गए। उनके निर्देशन में हुई सर्जरी में सरिया को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। डॉ तिवारी के मुताबिक मरीज ठीक है और उसे जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सरिया मांसपेशियों में जाकर फस गया था और हड्डियों में नहीं था ।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleक्वीन मैरी: फिर ध्वस्त हो गई ऑनलाइन व्यवस्था
Next articleएमडी की तीन सीटे और बढ़ी रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here