अब तक सात कोरोना संक्रमित मिले
लखनऊ। दिल्ली में कोरोना के सेकेंड वेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये राजधानी के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व बस स्टेशन पर यात्रियों की जांच पड़ताल का काम तेज कर दिया गया है। इस काम में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग तेजी से कर रही है। इसके अलावा अब टोल प्लाजा पर भी स्क्रीनिंग व टेस्टिग का काम शुरू करने की तैयारी है। पिछले चार दिनों में करीब पांच हजार नमूनों की जांच कराई गई है, जिसमें सात नमूनो की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि त्योहारों पर आवागमन बढ़ने के साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन के साथ ही बड़ी संख्या में लोग सड़क मार्ग से भी यात्रा करने लगे है आैर राजधानी आते-जाते रहते है, ऐसे में इन यात्रियों की निगरानी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस क्रम को देखते हुए एक्सप्रेस वे पर बने टोल प्लाजा पर भी स्क्रीनिंग व टेस्टिंग का काम कराने के निर्देश दे दिये गये है, जिसे एक-दो दिनों तैयारी के साथ शुरू कर दिया जायेगा। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टेशन व एयरोर्ट पर टीमों द्वारा लगातार यात्रियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग में लक्षण मिलने पर तत्काल जांच भी करायी जा रही है, इसके तहत अबतक 3500 एंटीजन और 1500 आरटीपीसीआर जांच कराई जा चुकी है, जिसमें एक एंटीजन और छह आरटीपीसीआर नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद इन सभी यात्रियों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इसके बाद सर्विलांस के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग करायी जाएगी।