सौतेली मां की गला रेतकर उतारा मौत के घाट

- आरोपी को पुलिस ने दबोचा

0
918
Photo Source: DNA India

लखनऊ। गाजीपुर इलाके में सौतेले पुत्र ने अपनी मां की चाकू से गर्दन रेंत दी, फिर उस पर ताबड़तोड कई वार कर दिये। महिला की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। महिला अपने पहले पति से हुए बच्चों को दूसरे पति के साथ रखना चाहती थी, लेकिन हत्यारोपी पुत्र इस बात पर राजी नहीं था। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से ही हत्यारोपी को गिर तार कर लिया है। मौके से पुलिस को आलाकत्ल चाकू बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

गाजीपुर के सर्वोदय नगर निवासी सराफतुल्लाह अपने परिवार के साथ रहते हैं। सराफतुल्लाह की पहली पत्नी जाहिदा खान का तीन वर्ष पूर्व बीमारी के चलते देहवासान हो गा था। जिससे उनके दो पुत्र समीम खान और सिराज खान हैं। सराफतुल्लाह ने पहली पत्नी की मौत के महज तीन माह बाद बहराइच की रहने वाली 45 वर्षीय मेसर जहां से निकाह कर लिया था। मेसर की भी यह दूसरी शादी थी। पहले पति से उसके एक पुत्र अरबाज और एक पुत्री है। बताया जा रहा है कि सिराज दुबई में रहकर काम करता है। महज डेढ़ माह पूर्व ही वह दुबई से राजधानी आया था। मेसर अपने पुत्र व पुत्री को अपने साथ रखना चाहती थी, लेकिन सिराज इसका विरोध करता था।

सोमवार रात्रि सिराज और मेसर के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि नौबत गाली-गलौज तक पहुंच गई थी। दोनों के बीच सुलह कराने के लिए परिवार के बुजुर्गों को बुलाया गया था। सोमवार रात्रि परिजनों हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया था। मंगलवार सुबह होते ही दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद मामला शांत हो गया था। दोपहर बाद मेसर किसी काम से घर से चली गई थी। इस दौरान सिराज ने शराब पी थी। शराब के नशे में धुत होकर सिराज मेसर का इन्तजार कर रहा था। मेसर के पहुंचते ही सिराज ने उसे गेट पर ही दबोच लिया और उसकी गर्दन धारदार चाकू से रेंत दी, फिर उसने मेसर के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड कई वार कर दिए। मेसर मौके पर ही बेसुध होकर गिर गई। सिराज भी वहीं बैठकर अपनी सौतेली मां को तड़प-तड़प कर मरते हुए देख रहा था। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल से पुलिस को आला कत्ल चाकू बरामद हुआ

भाई हैं पुलिस में तैनात

सराफतुल्ला पुलिस भर्ती बोर्ड में चालक के पद पर तैनात हैं और उनका पुत्र समीम खान डायल 100 में सिपाही के पद पर तैनात है। वर्तमान में समीम जानकीपुरम थाने से संबंध हैं। सिराज ने मां की हत्या करने के बाद समीम के मोबाइल फोन पर कॉल कर पूरी जानकारी दे दी। मेसर की हत्या किए जाने की सूचना से समीम के पैरों तले जमीन खिसक गई। समीम आनन-फानन में अपने घर पहुंच गया। उसने भाई के रिश्ते को दर-किनार करते हुए तत्काल मामले की जानकारी गाजीपुर पुलिस को दे दी।

Previous articleयहां एक पद दो दावेदार!
Next articleयहां अब बच्चों के भी दिल के छेद की होगी सर्जरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here