Saudi government ने हटाया Covid प्रतिबंध

0
1003

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ । सऊदी हुकूमत ने इंडिया सहित सभी देशों पर लगे कोरोना प्रोटोकाल समाप्त कर दिया है। नवे फरमान के मुताबिक अब उमरा उमरा वीजा व विजिट वीजा से सऊदी अरब वीजा यात्रियों के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को पांच दिन का क्वारंटीन नहीं रहना होगा। जीएसीए ने इंडिया सहित सभी देशों को इस आदेश से अवगत करा दिया है। नया फरमान तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसका अनुपालन न करने वाला दण्ड का भागी होगा। पांच दिनों के क्वारंटीन की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है।

 

 

 

 

सोशल डिस्टेंसिंग को खत्म कर निगेटिव दिया गया है। सऊदी आरटीपीसीआर रिपोर्ट अथारिटी आफ सिविल व रैपिड एंटीजन टेस्ट एवीएशन (जीएसीए) की भी जरूरत नहीं है।

सऊदी हुकूमत के फरमान के मुताबिक अब से पूर्व कोरोना की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। सऊदी अरब पहुंचने पर पहले पांच दिन के संस्थागत क्वारंटीन और होम क्वारंटीन की भी जरूरत नहीं होगी।

 

 

 

 

बताते चले कि अभी तक सऊदी जाने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट व जेदा के होटल में पांच दिन क्वारंटीन में रहना अनिवार्य था। इसके लिए सऊदी की एयरलाइन्स कम्पनियां ₹30 से ₹35 हजार लेती थीं। जीएसीए ने कहा है कि यह आदेश 5 मार्च 2022 से लागू हो गया है। एयरलाइन्स को सऊदी गणराज्य आने वाले यात्रियों से संस्थागत क्यारंटीन पैकेज की फीस वापस करनी होगी।

 

 

 

 

 

विजिट वीजा धारकों के लिए बीमा अनिवार्य आदेश के मुताबिक विज़िट वीजा से सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों के लिए बीमा अनिवार्य होगा। इसका मतलब यह हुआ कि विजिट वीजा पर एयरटिकट बीमा लेने से पूर्व कराना होगा। बीमा की किस्त योजना के अनुसार होगी।

Previous articleग्रामीण महिलायें सशक्त होंगी तो हमारा देश और भी आगे बढ़ेगा : राज्यपाल
Next articlePgi: कर्मचारी ने तीमारदार को पीटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here