शौचालय में गिरे मरीज को हो गया यह…

0
808

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड में एक गंभीर मरीज के शौचालय में गिर गया।  उसे निकालने में काफी देर तक डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की मदद न मिलने पर महिला तीमारदार ने हंगामा हो गया। इसके बाद अन्य  तीमारदारों की मदद से निकाले गये मरीज की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे आक्सीजन लगाकर इमरजेंसी में भेज दिया गया।

Advertisement

गांधी वार्ड के तीन में एक मरीज आज दोपहर में शौचालय गया। वहां पर किन्ही कारणों से गिर कर बेहोश हो गया। उसके काफी देर तक बाहर न निकले पर महिला तीमारदार ने मौजूद तीमारदार, जूनियर डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ से मदद मांगी। उसका आरोप है कि सभी ने उसकी बात को नजर अंदाज कर दिया आैर कोई मदद नही की।  बताया जाता है कि उसे कोई मदद नहीं तो उसने वाली पर मदद के लिए हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

मौजूद तीमारदार एकत्र हो गये आैर किसी तरह दरवाजा खोल कर मरीज को बाहर निकाला गया। मरीज के बाहर आने तक उसकी तबियत काफी बिगड़ गयी थी। आनन -फानन में उसे आक्सीजन लगाकर इमरजेंसी में भेजा गया। लोगों का कहना है कि मरीज का डायलिसिस चल रहा था आैर उसे निकालने में कुछ देर हो जाती तो उसकी मौत भी हो सकती थी। हालांकि इस घटना की केजीएमयू प्रशासन को कोई जानकारी नही है।

Previous articleअपने नौनिहाल को देख अभिभूत थे अभिभावक
Next articleस्वाइन फ्लू को जानिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here