सदर के स्कूल में दसवीं की छात्रा बेहोश, मृत घोषित

0
1413

 

Advertisement

 

 

 

 

 

न्यूज। सदर स्थित सेंट मैरीज इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में क्लास में बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। स्कूल प्रशासन का तर्क है कि छात्रा प्री बोर्ड एग्जाम देने क्लास पहुंची थी कि अचानक वह बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद उसे तत्काल ग्लूकोस दिया गया था। सदर स्थित सेंट मैरीज इंटर स्कूल प्रशासन का कहना है कि कोशिशों के बाद भी छात्रा के होश में नही आ रही थी, इस पर उसके पिता लकड़ी मोहाल निवासी मोहम्मद अतीक और मां यास्मीन को फोन करके बुलाया गया। मौके पर पहुंचे परिजन छात्रा को दो पहिया पर साथ ले जाने का प्रयास किया। इस पर स्कूल प्रशासन ने चार पहिया या एंबुलेंस से ले जाने को कहा। कहासुनी के बाद परिजन ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल एस खाती और प्रबंधक राजेश मैसी अपनी-अपनी तर्क दे रहे हैं। इनका कहना है कि छात्रा पहले भी कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान कई बार बेहोश हो चुकी थी। आरोप है कि कई बार वह बिना खाना खाए ही स्कूल आ जाती थी, जिसके कारण उसको ऐसी दिक्कतें होती थी। उनका दावा है कि इस बाबत स्कूल की ओर से परिजनों से कई बार भी कहा गया, लेकिन उनकी ओर से समस्या को लेकर गंभीरता से नही लिया।

Previous articleफर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर गिरफ्तार
Next articleराजधानी में धीरे-धीरे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,आज 44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here