सदर में सास-बहू कोरोना पाजिटिव

0
840

लखनऊ। राजधानी के सदर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस क्षेत्र में सोमवार को दो और महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन दोनों मरीजों में सास-बहु का रिश्ता बताया जाता है। इन दोनों मरीजों को पीजीआई के कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीजीआई राजधानी कोविड हास्पिटल में वर्तमान में आठ मरीज भर्ती चल रहे है। राजधानी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 167 पहुंच गयी है। अब तक 167 कोरोना संक्रमित मरीजों में 70 तबलीगी जमाती भी शामिल हैं।

Advertisement

सोमवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की जांच में 52 वर्षीय महिला और 24 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों महिलाओं में सास-बहू का रिश्ता है, यह दोनों सदर स्थित तोपखाना की रहने वाली हैं। इन महिलाओं के परिवार में एक व्यक्ति पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुका है। माना जा रहा है कि उसी मरीज के संक्रमित होने के कारण इनको भी संक्रमण हो गया है। राजधानी में हॉटस्पाट सदर ही ऐसा इलाका है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गये हैं। इस इलाके में एक ही परिवार का नौ सदस्य कोरोना संक्रमति हो चुके हैं। इन दोनों सास बहु महिलाओं में कोरोना पुष्टि के बाद पीजीआई के कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कोविड हास्पिटल में कोरोना के चार मरीज इमरजेंसी में चार मरीज आईसीयू में भर्ती चल रहे है। डाक्टरों के अनुसार आईसीयू में भर्ती मरीजों की हालत स्थिर बनी है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों सदस्यों को ले जाने के साथ आसपास के 36 अन्य लोगों सैम्पल भी लिया है। फिलहाल जिन 36 लोगों का नमूना लिये गये हैं, उन्हें रिपोर्ट आने का बेसब्राी से इंतजार है। इसके अलावा सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 226 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया और केजीएमयू में जांच के लिए भेजा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमित आये हैं, वह कितने लोगों के सम्पर्क में आये हैं। इसकी पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा सभी हाट स्पाट केन्द्रों पर विशेष स्क्रीनिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleऐसे लॉकडाउन में करें ब्लडडोनेशन
Next articleमहाराष्ट्र में 53 मीडिया कर्मी कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here