लखनऊ। राजधानी में लगातार स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सात नये मरीज स्वाइन फ्लू के मिलने के बाद मरीजों की संख्या इस महीने में 89 हो गयी है, जबकि अब तक कुल 118 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है आैर पाजिटिव आने के बाद परिजनों को टेमी फ्लू दवा दे दी गयी है।
स्वाइन फ्लू पाजिटिव आये सात मरीज जानकीपुरम, सुल्तानपुर रोड, आलमबाग, आलमबाग के अलावा पीजीआई के है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखा जाए तो राजधानी का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है, जहां पर स्वाइन फ्लू का मरीज न मिला हो। सीएमओ विभाग के अधिकारियों का मानना है कि स्वाइन फ्लू को नियत्रित करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए मरीज के मिलने के बाद उसे घर में ही आइसोलेशन में रखा जाता है। सीएमओ का कहना है कि केजीएमयू व पीजीआई में भी स्वाइन फ्लू के मरीजों को लिए वेंटिलेटर भी मौजूद है। सभी निजी व सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन को चेतावनी दी है कि मरीज आने पर तत्काल सूचित करें।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















