न्यूज। जटिल बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा करने की तरह ही रविवार को यहां हुए पहले ‘ रन फोर आयुर्वेद” का आयोजन किया गया। इस दौड़ में करीब 3,000 लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें छात्र आैर अलग अलग आयु वर्ग के लोग शामिल थे। दौड़ का आयोजन आयुर्वेद के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में दौड़ का आयोजन किया था।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक ने दौड़ को रवाना किया। नाइक ने कहा, ” इस चिकित्सा प्रणाली को बहुत सालों से नजरअंदाज किया जाता रहा। लेकिन हमने इस विज्ञान को दोबारा प्रचलित करने के लिए कदम उठाए हैं। हमने आयुर्वेद एवं दूसरे भारतीय चिकित्सा विज्ञानों को बढावा देने के लिए विभिन्न शहरों में एआईआईए जैसे आैर संस्थानों की स्थापना की परिकल्पना की है।””
‘रन फोर आयुर्वेद” के तहत प्रतिभागियों ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से लाला लाजपत राय मार्ग तक आैर वहां से वापस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक दौड़ लगायी। बयान में कहा गया कि हर पुरूष एवं महिला वर्ग में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले लोगों को क्रमश: 10,000, 8,000 आैर 6,000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए। दौड़ के साथ साथ वॉकाथन आैर योग प्रदर्शन भी आयोजित किए गए थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












