रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की जेल

0
1134

 

Advertisement

 

न्यूज़। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने के प्रकरण में आज शाम गिरफ्तार की गई। देर शाम एनसीबी के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया। जहां पर दोनों पक्षों की दलील के बाद रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है।

 

रिया आज एनसीबी की हवालात में रहेगी और कल जेल भेजी जाएंगी रिया चक्रवर्ती । बताते चलें कि एनसीबी अधिकारियों के सामने रिया चक्रवर्ती ने माना है कि वह ड्रग्स खरीदती थी और और सुशांत सिंह राजपूत को मुहैया कराती थी। इससे पहले गिरफ्तार किए गए स्टाफ ने माना सुशांत सिंह राजपूत के लिए वह ड्रग्स खरीदने के लिए रुपए दिया करती थी।

Previous article21 तक खोल सकते हैं School – colleges, नई SOP जारी
Next articleBig news so far…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here