लखनऊ। अगर सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी में डाक्टर सुबह आठ बजे ओपीडी में पहुंच उपस्थिति दर्ज नहीं कराये तो कड़ी कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश के सभी अस्पतालों के निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र भेजकर डाक्टरों की उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया है। भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी आठ बजे अपने यहां के डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करा कर उपस्थिति का ई मेल महानिदेशालय भेजे।
महानिदेशालय के महानिदेशक डा. पद्माकर सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिकायत मिल रही है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एव जिला अस्पतालों में तैनात ज्यादातर डाक्टर समय पर अस्पताल नही मिलते है या अोपीडी में ड¬ूटी पर उपलब्ध नहीं रहते है, जिसके कारण मरीजों को इलाज के लिए इधर -उधर भटकना पड़ता है। ऐसे में उनको समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। उन्होंने निर्देश में कहा गया है कि स्वास्थ्य केद्रों व अस्पतालों के अधीक्षक अपने डाक्टरों की उपस्थिति को वाट्सएप पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज देंगे।
इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टरों व अन्य पर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए महानिदेशालय को अवगत करायेंगे। इसी प्रकार अन्य अस्पतालों के प्रभारी भी महानिदेशालय को ई-मेल से जानकारी देंगे। महानिदेशक ने निर्देश में कहा है कि अनुपस्थित डाक्टरों पर प्रभावी अकंुश लगाया जाए आैर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। धिकारी डाक्टरों व अन्य पर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए महानिदेशालय को अवगत करायेंगे। इसी प्रकार अन्य अस्पतालों के प्रभारी भी महानिदेशालय को ई-मेल से जानकारी देंगे। महानिदेशक ने निर्देश में कहा है कि अनुपस्थित डाक्टरों पर प्रभावी अकंुश लगाया जाए आैर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।