रेटिनोब्लास्टोमा का समय से इलाज सम्भव

0
682

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नेत्र विभाग द्वारा ओल्ड ओपीडी में कैनकिड्स संस्था के सहयोग से रेटिनोब्लास्टोमा जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए वहां लोगों व मरीजों को आंख के कैंसर (रेटिनोब्लास्टोमा) के लक्षण एवं उसके उपचार के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि बीमारी का सही समय में उपचार किया जाए तो इसका इलाज संभव है तथा केजीएमयू में इसके उपचार की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है।

Advertisement

कार्यक्रम में नेत्र विभाग के डॉ. संजीव गुप्ता एवं बाल रोग विभाग के डॉ. निशांत कुमार ने रेटिनोब्लास्टोमा के उपचार और रोकथाम के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के शुरूआती लक्षण में पूर्ण इलाज संभव होता है। उन्होंने बताया कि रेटिनोब्लास्टोमा 15 से 20 हजार बच्चों में से किसी एक बच्चें में पाया जाने वाला आंख का कैंसर होता है। यह बच्चों की आंख का सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। अमुमन यह कैंसर नवजात शिशु से लेकर पांच साल तक के बच्चों में पाया जाता है। 95 प्रतिशत के कैंसर से ग्रस्त बच्चे बिल्कुल ठीक हो सकते हैं, अगर सही समय पर कैंसर का पता चल जाए और उचित रेटिनोब्लास्टोमा सेंटर में इलाज हो।

डॉ. संजीव गुप्ता ने रेटिनोब्लास्टोमा के लक्षण बताते हुए कहा कि बच्चों में तिरछी आंख (भैंगापन) के साथ पुतली का सफेद होना, आंख में लाली, सूजन का दर्द का रहना। आंख के स्थान पर गांठ बन जाना तथा आंख की पुतली का चमकना इसके प्रमुख लक्षण है और यदि ऐसे कोई लक्षण किसी बच्चे में दिखे तो तत्काल उसकी किसी विशेषज्ञ से जांच करवाएं।
कार्यक्रम का समापन रेटिनोब्लास्टोमा का इलाज कर सामान्य जीवन जीने वाले बच्चों और उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा आमजन को इस बीमारी के प्रति जागरूक किए जाने का अनुरोध किया गया।

उक्त कार्यक्रम में बाल रोग विभाग की प्रो. अर्चना कुमार, प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग के डॉ पूरन चन्द्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसएन शंखवार, नेत्र विभाग के डॉ. अरूण कुमार शर्मा, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. विशाल कटियार तथा कैनकिड्स संस्था की डॉ. पुष्पा भाटिया समेत विभाग के अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमरीजों की दिक्कतें दूर करना प्राथमिकता
Next articleआधार कार्ड है! तब लगेगी कुत्ते काटने की सुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here