रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित, बंद करना पड़ा ऑंकोलॉजी भवन

0
871

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित ऑंकोलॉजी भवन में तैनात एक सीनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई। कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आते ही सीनियर रेजिडेंट को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। इसके साथ ऑंकोलॉजी भवन को बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है । ऑंकोलॉजी भवन में तैनात सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उसकी जांच कराई गई थी। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया।

Advertisement

सीनियर रेजिडेंट को तत्काल भर्ती कराने के साथ ही ऑंकोलॉजी भवन को बंद करके सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। लोहिया संस्थान ने तत्काल सीनियर रेजिडेंट के हॉस्टल के कमरे को तथा अन्य क्षेत्र को भी सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दे दिए हैं । दूसरी और संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि कई विभागों में कोरोना संक्रमित कर्मी मिलने के बाद भी तक वहां पर सैनिटाइजेशन वही कराया गया है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

Previous articleनगर निगम सहित शहर में 142 कोरोना संक्रमित
Next articleकोविड-19 हॉस्पिटल फुल, मरीज बेहाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here