लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित ऑंकोलॉजी भवन में तैनात एक सीनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई। कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आते ही सीनियर रेजिडेंट को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। इसके साथ ऑंकोलॉजी भवन को बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है । ऑंकोलॉजी भवन में तैनात सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उसकी जांच कराई गई थी। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया।
सीनियर रेजिडेंट को तत्काल भर्ती कराने के साथ ही ऑंकोलॉजी भवन को बंद करके सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। लोहिया संस्थान ने तत्काल सीनियर रेजिडेंट के हॉस्टल के कमरे को तथा अन्य क्षेत्र को भी सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दे दिए हैं । दूसरी और संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि कई विभागों में कोरोना संक्रमित कर्मी मिलने के बाद भी तक वहां पर सैनिटाइजेशन वही कराया गया है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।