Advertisement
लखनऊ – संजय गांधी पी जी के गैस्ट्रोइंट्रोलाँजी 27 वर्षीय डॉ. कौशुक रेजिडेंट पास्ट आउट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुणे से डाक्टर कौशुक एम डी की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे थे। उनका पढ़ाई का अंतिम वर्ष था। वह एम डी की डिग्री हासिल कर चुके थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना के संक्रमण के कारण से रेजिडेंट और प्रोफेसरों की कोविड १९ में ड्यूटी लग रही है।
एक बार कोविड १९ मे ड्यूटी लगी थी उन्होंने प्रथम बार ड्यूटी बखूबी निभाई थी लेकिन दुबारा ड्यूटी लगने पर वह निरास थे। इससे वह परेशान थे कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके एक छोटा बच्चा भी हैं।