लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित लारी कार्डियोलॉजी के होल्डिंग एरिया में बीती रात रेजिडेंट डॉक्टर और मरीज के तीमारदारों के बीच जमकर कहा-सुनी व हंगामा हुआ। दोनों पक्षों में नौबत मारपीट तक पहुंच गया। । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी प्रकार समझा-बुझाकर शांत कराया। रेजिडेंट डॉक्टरों, कर्मचारियों की शिकायत पर केजीएमयू प्रशासन ने तीमारदारों के खिलाफ वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
कार्डिक के एक मरीज को लेकर उसके कुछ तीमारदार बृहस्पतिवार की रात होल्डिंग एरिया में पहुंचे। इस दौरान एक तीमारदार होल्ंिडग एरिया का वीडियो बनाने लगा। इस पर रेजीडेंट डाक्टरों ने आपत्ति जतायी आैर वीडियों को बनाने से मना किया। इस बात को लेकर डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच झगड़ा हो गया। इस घटना पर रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारी लामबंद हो, तो मरीज के समर्थन में बाहर खड़े अन्य तीमारदार भी मौके पर पहुंच गये। मामला कहा सुनी से शुरू हो कर हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान पुलिस चौकी से सिपाही व अन्य सुरक्षा गार्डों पहुंच गये। । ट्रामा सेंटर पुलिस चौकी से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के आने पर तीमारदार वहां से भाग निकले। रेजिडेंट डॉक्टर ने पूरे मामले की शिकायत केजीएमयू प्रशासन से लिखित में की । इसके बाद केजीएमयू प्रशासन की ओर से मरीज के तीमारदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डा. संदीप तिवारी का कहना है कि तीमारदारों ने डॉक्टरों के साथ अभद्रता की है। मामले में केजीएमयू प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।