लखनऊ: सरकार की तरफ से अब कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आसान कर दी गई है। बुजुर्गों को अब कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इससे अस्पताल के काउंटर पर व कैफे इत्यादि में जाकर मरीजों को लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके सिंह ने बताया कि http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इस लिंक पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। उसके बाद उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया जाएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आधार नंबर व पैन नंबर डालना होगा। फिर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर टीकाकरण की तिथि, समय व स्थान का संदेश भेज दिया जाएगा। पहली डोज लगने के बाद दूसरी लगाने की तिथि का मैसेज भी प्राप्त हो जाएगा। जो लोग इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, वह आरोग्य सेतु एप खोल कर भी यही प्रक्रिया अपनाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद सीधे वह अपने केंद्र पर नियत तिथि और समय पर पहुंचकर वैक्सीन की डोज ले सकेंगे उन्हें केंद्र पर ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।