आरडीए से मिले नये कुलपति, कहा – होगा सभी समस्या का निराकरण

0
1988

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय रेजीडेंट एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष डा. शंशाक मिश्रा,उपाध्यक्ष सुनील नायक, सचिव गणेश यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट से मुलाकात करके बधाई दी आैर स्मृति चिह्न भेंट किया। आरडीए से मुलाकात में कुलपति प्रो. भट्ट ने उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

कु लपति प्रो. भट्ट ने रेजीडेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए कहा कि आये दिन मारपीट की घटनाओं को नियंत्रण करके ठोस हल निकाला जाएगा। आरडीए ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट होने लागू करने का अनुरोध किया। इसके अलावा जल्द ही निलम्बित किये गये दो रेजीडेंट डाक्टरों को बहाल करने की मांग की है।

कुलपति प्रो. भट् ने नियमानुसार निलम्बन निरस्त करने का आश्वासन दिया। आरडीए ने कहा कि उन्हें इमरजेंसी ट्रामा के अलावा वार्डो में दवाओं व सर्जिकल सामान के संकट के कारण तीमारदारों व मरीजों का आक्रोश झेलना पड़ता है। कुलपति ने इस संकट को भी दूर करने आश्वासन देते हुए रेजीडेंट डाक्टरों को भी व्यवहार कुशल रहने की ताकीद दी।

Previous articleतीसरे जार्जियन प्रो. भट्ट बने केजीएमयू कुलपति
Next articleशोषितों का जीवन स्तर सुधारना ही उद्देश्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here