राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली संपन्न

0
680
16-5-lko.1090 chwraha par degu diwas par jagrukta railly

लखनऊ। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली 1090 चौराहे से निकाली गई। रैली को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुरेश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी हेकाली झिमोमी, निदेशक संचारी रोग डॉक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों, आशा, एएनएम समेत निजी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के लगभग 5000 छात्र,छात्राओं ने भाग लिया।

Advertisement

निदेशक संचारी रोग डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष अब तक प्रदेश में एक जनवरी 2019 से 15 मई तक कुल 1577 डेंगू संभावित रोगियों की जांच की गई। इसमें 43 डेंगू धनात्मक पाए गए, जबकि पिछले वर्ष 15 मई तक कुल 99 मामले पाए गए थे। प्रदेश में इस साल एक भी डेंगू रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। कहा कि प्रदेश में डेंगू की जांच हेतु वर्तमान में कुल 46 सर्विलांस लैब क्रियाशील है, जबकि पिछले वर्ष 37 लैब क्रियाशील थी। मु य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि डेंगू का बचाव ही सर्वोत्तम उपचार है ।

उन्होंने बताया कि हर बुखार डेंगू बुखार नहीं होता है आैर हर मच्छर डेंगू फैलाने वाला नहीं होता है । डेंगू फैलाने वाला मच्छर खड़े हुए साफ पानी में पनपता है। रैली में निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय डा. राजीव लोचन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलरामपुर चिकित्सालय डॉ. आरके सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी के वाजपेई समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआधार कार्ड है! तब लगेगी कुत्ते काटने की सुई
Next articleकॉलर डाक्टर ने पकड़ा, नर्सिंग छात्रों ने मचा दिया बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here