रेप पीड़िता को देखने दिन भर पहुंचते रहे नेता, अधिकारी

0
627

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर भर्ती उन्नाव पीड़िता रेप पीड़िता का एक्सीडेंट के बाद परिजनों को सांत्वना देने व न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज दिन काग्रेंस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी के नेताओं को जमावड़ा लगा रहा। इनके साथ ही शासन व पुलिस महकमें के आला अधिकारियों ने पहुंच कर परिजनों से बात करके उन्हें हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता की कार का एक्सीडेंट होने के बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके साथ ही उसके वकील की भी हालत गंभीर बनी है। दोनों को वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया है। रेप पीड़िता का हाल जानने व उसके परिजनों का सात्वंना देने के लिए सुबह से लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह डीजीपी ओपी सिंह ट्रामा सेंटर पहुंचे। उनके साथ पुलिस अधिकारी भी थे। उन्होंने रेप पीड़िता के परिजनों से बात की आैर उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया। काग्रेंस विधायक आराधना मिश्रा दोपहर में ट्रामा सेंटर पहुंची आैर उन्होंने परिजनों से रेप पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात की आैर न्याय दिलाने का आश्वसन दिया।

इसके अलावा काग्रेंस विधायक अदिति सिंह ने भी पहुंच का परिजनों से मुलाकात की। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व मंत्री रविदास मेहरोत्रा के अलावा वरिष्ठ नेता जूही सिंह ने भी पहुंच कर परिजनों से मिली आैर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। शाम चार बजे के आस-पास प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर परिजनों से बात करकेे उन्हें आश्वासन देते हुए इलाज कराने व हर सम्भव मदद करने का वादा किया। उन्होंने डाक्टरों से भी बातचीत करके रेप पीड़िता के बारे में जानकारी ली। इससे दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति पालीवाल ने भी पहुंच कर रेप पीड़िता के इलाज के बारे में जानकारी ली अौर परिजनों से भी बात चीत की। शाम तक कई अन्य पार्टियों के वीआईपी मूवमेंट की उम्मीद में कार्यकर्ता भी सेंटर के बाहर जमावड़ा लगाये हुए थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने जुटाए 10 करोड़ डॉलर
Next articleरेप पीड़िता व वकील वेंटिलेटर पर, हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here