रानी मुखर्जी के पिता का निधन

0
1098
File photo of Rani Mukerji and Ram Mukherjee

अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता आैर फिल्मकार राम मुखर्जी का रविवार को निधन हो गया। वह 84 साल के थे।
उन्होंने आज सुबह छह बजे अंतिम सांसे ली । लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, उनका इलाज चल रहा था।
यश राज फिल्म की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक रानी के पति आदित्य चोपड़ा, परिवार के सदस्य आैर करीबी दोस्त अंतिम संस्कार में मौजूद थे ।

Advertisement

बयान में कहा गया, सम्मानित फिल्मकार, प्यारे पिता आैर पति राम मुखर्जी नहीं रहे । स्वाभाविक कारणों से 22 अक्तूबर की सुबह छह बजे वह गुजर गए । आज दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार में करीबी दोस्त आैर परिवार के सदस्य शामिल थे।

बयान में कहा गया, उनकी पत्नी कृष्णा मुखर्जी, बेटी रानी मुखर्जी , बेटा राजा मुखर्जी आैर परिवार के बाकी लोग निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस करेंगे ।

मुखर्जी, एस मुखर्जी के महत्वपूर्ण सहयोगियों में आैर फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे ।
राम ने हम हिन्दुस्तानी आैर लीडर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। लीडर फिल्म में दिलीप कुमार आैर वैजयंती माला की प्रमुख भूमिकाएं थीं।

Previous articleडा. शादाब ने इस युवक की नौकरी बचा ली यह सर्जरी कर
Next articleइससे स्तन कैंसर की जांच के मामले बढ़े : रिसर्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here