राज्यरानी ट्रेन का एक्सीडेंट, किसीे की मौत नहीं दर्जनों घायल

0
958

लखनऊ .शनिवार सुबह यूपी में एक बार फिर ट्रेन एक्सीडेंट हो गया .रामपुर के समीप  रा ज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की 9 बोगियां पटरी से उतर गई है।  लेकिन घटना में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है। फिर भी 57 से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोटें लगी है। एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायल 7-8 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपए देने का ऐलान किया है और इसके अलावा अन्य घायलों को 25,000 रुपये की मदद दी जाएगी .

Advertisement

इस  हादसा पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं, किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। बताते चलें कि हादसा रामपुर में ओवर ब्रिज के पास हुआ। प्राथमिक जानकारी में अनुसार ट्रैक में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। लोगों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन  व अन्य  सुविधाएं रेल प्रशासन ने  उपलब्ध करा दी है ताकि लोग अपने परिजनों  रिश्तेदारों की जानकारी हासिल कर सके .

रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर-22454
बरेली रेलवे हेल्प लाइन नंबर 0581-2558162
हापुड़ रेलवे हेल्प लाइन नंबर-0122-2305326

Previous articleकेजीएमयू के डॉ सुरेश व डॉ जिलेदार डॉ अंबेडकर रत्न सम्मान से सम्मानित
Next articleकेजीएमयू के ट्रामा टू सेंटर प्रभारी पद से इस्तीफा दे रहे हैं प्रो. संदीप तिवारी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here