लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में राजकीय ऑप्टिमेटिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन राज्य मंत्री डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचनएवं वी पी मिश्र उपस्थित रहे। फ़ीता काटकर उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि अस्पताल में डाक्टरों के अलावा पैरामेडिकल व तकनीशियन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
कार्यक्रम में ऑप्टोमेट्रिस्ट संघ के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल एवं महामंत्री रवीन्द्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी डी गौतम, कोषाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव अम्बेडकर एवं संगठन सचिव रश्मि पालीवाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन तथा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और प्रदेश भर से आए नेत्र परीक्षण अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में वेतन- विसंगति , शैक्षिक योग्यता, राजपत्रित कैडर रिव्यू की मांग तत्काल निदान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
आज कार्यकारिणी द्वारा एसोसिएशन के कार्यकाल को सर्वसम्मति से तीन माह बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मंत्री एवं डॉ राजीव लोचन को कार्यकारिणी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यकारिणी द्वारा 11-12 अक्टूबर 2018 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् के आह्वान पर राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन द्वारा कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.