राजधानी के सदर क्षेत्र से पांच और कोरोना पाजिटिव

0
682

लखनऊ। राजधानी लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे है। बुधवार को सदर के कसाईबाड़ क्षेत्र के पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तबलीगी जमात के सम्पर्क में आने के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। अब राजधानी में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। उधर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब चार कोरोना के मरीज भर्ती है। इसके अलावा सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 47 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया। इसके बाद इन्हें जांच के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में भेज दिया गया है। दूसरी तरफ कोरोना वायरस के स्क्रीनिंग अभियान के लिए सदर, सहआदतगंज और नक्खास क्षेत्र से 35 लोगों में लक्षण मिलने पर उन्हें संदिग्ध मरीज मानते हुए क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है, उन्हें अरबी फारसी विश्वविद्यालय में भेज दिया गया है, जो स्वास्थ्य विभाग ने अपना दूसरा नया क्वारेंटाइन सेन्टर बनाया है।

पिछले बुधवार को सदर इलाके में 12 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब तक 19 जमातियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ज्यादातर जमाती सहारनपुर, असम व जयपुर क्षेत्र के हैं। इनके संपर्क में काफी लोग आ गए हैं। पहले इन लोगों को बलरामपुर अस्पताल में एडमिट किया गया, लेकिन कोरोना की पुष्टि के बाद बक्शी का तालाब स्थित राम सागार मिश्र सौ शैय्या अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सदर इलाके में कई दिनों से स्क्रीनिंग अभियान चला कर संदिग्ध मरीजों की तलाश किया जा रहा हैं। मंगलवार सदर इलाके में ही कोरोना वायरस 36 वर्षीय महिला भी कोरोना की पुष्टि होने पर उसके परिवार के 13 लोगों के नूमने लिए गये।

Advertisement

वहीं सदर इलाके में ही बुधवार को नमूने लिए जा चुके पांच और लोग संक्रमित हो गये, इनमें एक 22 वर्षीय महिला सहित अन्य चार में 55 वर्षीय, 20, 22,21 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। यह दो परिवारों के अलग- अलग लोग शामिल हैं, इनमें परिवार का एक का पिता दूसरे परिवार का पुत्र कोरोना पॉजिटिव आया है। यह दोनों तबलीगी जमात के सम्पर्क में आने के कारण संक्रमित होकर पाजिटिव आये थे। अब इनसे इनके परिवार के पांच लोग भी कोरोना वायरस पाजिटिव हो गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इन संक्रमित पांचों मरीजों को एम्बुलेंस ले जाकर बक्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना अपडेटः लखनऊ के दो इलाके और सील
Next articleप्रदेश में 15 जिलों के हॉटस्पॉट हुए सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here