समाचार-पत्र न्यू मोर्निंग के नये प्रधान-संपादक बने प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन

0
867

नई दिल्ली. न्यू मोर्निंग के आयोजित एक प्रोग्राम में राज महाजन को न्यू मॉर्निंग साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रधान सम्पादक बनाया गया है. संगीतकार राज महाजन इससे पहले मोक्ष म्युज़िक प्राइवेट लिमिटेड और प्रसिद्ध कंपनी बिनाकाट्यून्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का कुशल प्रबंधन कर रहे हैं. आपको बता दें, राज एक बेमिसाल कलाकार हैं. साथ ही उन्हें कुशल प्रबंधन का ज्ञान भी है. कहते हैं जिम्मेदारियां इंसान को बड़ा बना देती हैं.

यह उक्ति राज महाजन पर सटीक बैठती है. कम उम्र में राज दो कंपनियों का इतना कुशल प्रबंधन कर रहे हैं. आशा करते हैं न्यू मॉर्निंग भी इनके प्रबंधन में तरक्की के नये रस्ते तय करेगा. इस मौके पर राज महाजन ने कहा, “मैं इस नए दायित्व के लिए एकदम तैयार हूँ. मेरा मानना है किसी भी अखबार को चलाने के लिए सबसे अहम है उस समाचार पत्र की पहुँच हर गली-नुक्कड़-कूचे-घर तक हो.” राज न्यू मोर्निंग न्यूज़पेपर में स्तंभकार भी हैं.

Advertisement

आपको पता होगा कि बिग बॉस 11 में संभावित सेलेब्रिटी प्रतियोगी के तौर पर राज महाजन का नाम धिन्चक पूजा, हॉट निया शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्य, अंचित कौर आदि के साथ अच्छी-खासी सुर्खियाँ बटोर रहा है. लेकिन, हाल ही में राज महाजन ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करके कहा कि उनको बिग बॉस में जाने के लिए 1.5 करोड़ रूपए चाहिए अन्यथा उनके पास और भी काम है.

Previous articleएयरटेल ने लॉन्च किया मुंबई में VoLTE
Next articleयहां एक पद दो दावेदार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here