लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रैन बसेरा में एक तीमारदार की मौत के बाद शासन से मिली फटकार से आज जमीन पर गद्दे बिछवाते व कम्बल बांटते अधिकारी व डाक्टर नजर आये। दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर के रैन बसेरा का निरीक्षण में जमीन पर चटाई बिछाये लेटे तीमारदारों को गद्दे देने का निर्देश दिया था। इसके बाद दूसरे दिन भी केजीएमयू के अधिकारियों ने कोई तत्परता नहीं दिखायी। इस कारण गांधी वार्ड के सामने रैन बसेरा में एक बुजुर्ग तीमारदार की ठंड से मौत हो गयी। रैन बसेरा में तीमारदार की मौत पर शासन ने नाराजगी प्रकट की आैर केजीएमयू से स्पष्टीकरण मांग लिया। इसके बाद शनिवार सुबह से ही केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के रैनबसेरा में अधिकारी सक्रिय नजर आये। रैन बसेरा में सफाई कराने के बाद जमीन पर दरी बिछवाने के बाद गद्दे बिछवाने शुरू किये गये।
इसके बाद डा. समीर मिश्र, डा. सुरेश ने कम्बल बांटा। डा. सुरेश ने बताया कि यहां के रैन बसेरा में सफाई करने के बाद गद्दों को बिछावा दिया गया है। इसके अलावा जिनके पास ओढ़ने के लिए व्यवस्था नहीं थी। उन्हें कम्बल भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि रैन बसेरा में तीमारदारों के रात में ठंड न लगे। इसकी व्यवस्था कर दी गयी है। इसके अलावा नगर निगम से अलाव जलाने के लिए अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि ठंड को देखते हुए ट्रामा सेंटर के अंदर एक तीमारदार के साथ तीमारदार भी रूक सकता है,लेकिन चिकित्सा कार्य में दिक्कत होने पर बाहर भी किया जा सकता है। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि अन्य रैन बसेरा में भी गद्दे बिछवाने व जरूरतमंद को कम्बल देने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर अलावा भी जलाने के लिए नगर निगम से अलावा जलाने के लिए कहा गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.