लखनऊ । शहर के आठो बाल एवं महिला चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था जानने के लिए शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीमे रवाना हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी के निर्देश पर नौ टीमे एक साथ चिकित्सालयों के लिए रवाना हुई। इन टीमों का नेतृत्त्त एडीशनल सीएमओ कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से लगातार रात के समय चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत मिल रही थीं। कहीं पर डाक्टर के ड्यूटी पर न आने की शिकायत तो कहीं पर कर्मचारियों के सोने की शिकायत मिल रही थी।
इस शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौका मुआयना करने के लिए निकली। टीम में शामिल एक सदस्य ने बताया कि आैचक निरीक्षण पूरी रात चल सकता है। एक टीम जब एक अस्पताल का निरीक्षण कर लेगी, तो कुछ देर बाद दूसरी टीम उस अस्पताल पहुंचेगी। इस तरह से अस्पताल की व्यवस्था का सटीक आकलन हो सकेगा। इस बात के खास निर्देश मिले हैं कि ड¬ूटी के प्रति लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।