रात भर चलेगा बाल एवं महिला चिकित्सालयों का आैचक निरीक्षण

0
828

लखनऊ । शहर के आठो बाल एवं महिला चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था जानने के लिए शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीमे रवाना हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी के निर्देश पर नौ टीमे एक साथ चिकित्सालयों के लिए रवाना हुई। इन टीमों का नेतृत्त्त एडीशनल सीएमओ कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से लगातार रात के समय चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत मिल रही थीं। कहीं पर डाक्टर के ड्यूटी पर न आने की शिकायत तो कहीं पर कर्मचारियों के सोने की शिकायत मिल रही थी।

Advertisement

इस शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौका मुआयना करने के लिए निकली। टीम में शामिल एक सदस्य ने बताया कि आैचक निरीक्षण पूरी रात चल सकता है। एक टीम जब एक अस्पताल का निरीक्षण कर लेगी, तो कुछ देर बाद दूसरी टीम उस अस्पताल पहुंचेगी। इस तरह से अस्पताल की व्यवस्था का सटीक आकलन हो सकेगा। इस बात के खास निर्देश मिले हैं कि ड¬ूटी के प्रति लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Previous articleएम्स ऋषिकेश निदेशक का पद सम्हाला पूर्व कुलपति प्रो. रविकांत ने
Next articleबहुत कुछ गड़बड़ रात में, शहर व गांव के अस्पतालों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here