राज महाजन ने जश्न-ए-आजादी इवेंट में गाना गाकर समां बाँध दिया

0
927

दिल्ली. दिल्ली के प्रसिद्द डॉलीवुड टैलेंट क्लब में भामाशाह कुटुंब और मोक्ष म्यूजिक कंपनी द्वारा ‘जश्न-ए-आजादी प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें माहौर वैश्य भामाशाह समाज के कई कलाकारों ने भाग लिया.

Advertisement

इस कार्यक्रम में राज महाजन भी गाते हुए नज़र आये. राज ने ‘और इस दिल में क्या रखा है’ और ‘तुझको पुकारे मेरा प्यार’ गाकर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में महाजन ने देशभक्ति गीत ‘यह देश है वीर जवानो का’ गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. और इस तरह आज़ादी का जश्न मनाया गया.

आयोजकों में देवेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता और संजय गुप्ता ने भामाशाह समाज के कलाकारों को इनाम दिया और राज महाजन को भी सम्मानित किया.

आप जानते ही होंगे कि बिग-बॉस 11 को लेकर राज महाजन के नाम की खबरें खूब जोर-शोर से चल रही है. साथ ही हॉट निया शर्मा, यूट्यूब सेंसेशन धिन्चक पूजा, देवोलीना, डांसर सपना चौधरी, भाभी जी घर पे हैं की शिल्पा शिंदे, गुरमीत राम रहीम के नाम भी लिस्ट में हैं.

Previous articleइलाज के दौरान मौत, दो डाक्टरों पर मुकदमा
Next articleब्रिओ आर्ट कैफ़े द्वारा “ग्रीन ब्रंच” का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here