KGMU : OPD में कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद एक और जिम्मेदारी निभाते हुए …

0
185

केजीएमयू
ओपीडी में उमड़ी मरीजों की भीड़

Advertisement

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बुधवार को अपनी एक आैर जिम्मेदारी निभाते हुए हीमैटोलॉजी ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया। दरअसल प्रो. सोनिया नित्यानंद क्लीनिकल हीमैटोलॉजिस्ट विशेषज्ञ हैं आैर नए ओपीडी ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर स्थित हीमैटोलॉजी ओपीडी में नियमित रूप से मरीजों को लगातार परामर्श दे रही है।

केजीएमयू के प्रवक्ता डा. के के सिंह ने बताया कि पूर्व ओपीडी कक्ष (पुराना कमरा संख्या 220) में बुधवार को पुराने और फॉलो अप मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ज्यादातर मरीज कु लपति की विशेषज्ञ सलाह पाने के लिए उत्सुक थे। यह अभूतपूर्व भीड़ उनके प्रति मरीजों के गहरे विश्वास और सम्मान का सजीव प्रमाण थी।

उन्होंने बताया कि पीजीआई में बोन मैरो प्रत्यारोपण की शुरुआत करने वाली अग्रणी चिकित्सकों में से एक रही हैं। वे समर्पण, करुणा और शैक्षणिक उत्कृष्टता के सर्वोच्च मानकों का निरंतर उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। डा. के के सिंह ने बताया कि प्रो. नित्यानंद की यह क्षमता कि वे कठोर प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ सक्रिय नैदानिक अभ्यास को भी सहजता से संतुलित करती हैं, चिकित्सा शिक्षकों, प्रशासकों और चिकित्सकों के लिए एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Previous articleमरीज़ अगर लाइलाज है तो संगीत भी दे सकती है, बेहतर जिंदगी
Next articleशकुन्तला मिश्रा पुनर्वास के शिक्षक पर अभ्रद व्यवहार का आरोप, विहिप ने वीसी को दिया ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here