पैरासिटामोल ,बीपी सहित 84 दवाओं के दाम निर्धारित

0
750

 

Advertisement

 

 

 

 

 

न्यूज। एनपीपीए ने शुगर, सिरदर्द और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी दवाओं की कीमत निर्धारित कर दी है।
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने डायबिटीज, सिरदर्द और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी 84 जरूरी दवाओं की रिटेल कीमत तय कर दी है। इसके अलावा बढ़े हुए कॉलेस्ट्राल और ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल को कम करने में इस्तेमाल होने वाले फार्मूलेशन की कीमतें भी निर्धारित की गई हैं। अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दवा (प्राइस कंट्रोल) ऑर्डर, 2013 की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दवाओं की रिटेल कीमत की गई है।

 

 

 

 

नयी लिस्ट के अनुसार वोग्लिबोस व (एसआर) मेटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड की टैबलेट की कीमत 10.47 रुपए होगी. पैरासिटामोल व कैफीन की कीमत 2.88 रुपए निर्धारित की गयी हैं, वही रोसुवास्टेटिन एस्पिरिन व क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल की कीमत 13.91 रुपए रखी गयी हैं।

 

 

 

एक अन्य नोटिफिकेशन में एनपीपीए ने कहा कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन इनहेलेशन की रिवाइज्ड अधिकतम कीमत को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. एनपीपीए देश में कंट्रोल होलसेल मेडिसिंस और फार्मूलेशन की कीमतों को तय करता है. दवाओं की कीमतों और उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी इसके पास है

Previous articleबांझपन, नेत्र रोग का होम्योपैथी से है सटीक इलाज
Next articleचि.स्वा.संघ ने महानिदेशक डा.लिली को बधाई दी, गलत तबादलों पर दर्ज किया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here