Advertisement
न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम आयु को संशोधित करने पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक समिति गठित की गई है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा। बताते चलें अभी तक लड़कियों की बालिग होने की उम्र और शादी करने की उम्र 18 वर्ष ही मानी गई है। लंबे समय से लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने की मांग की जा रही है। अगर मोदी सरकार इस पर कोई निर्णय लेती है और न्यूनतम आयु को संशोधित कर आती है तो यह एक बड़ा सामाजिक स्तर पर कदम होगा।
इसका जिक्र प्रधानमंत्री पहले भी अपने भाषण में कर चुके हैं। बताया जाता है शादी की न्यूनतम उम्र संशोधित होने पर 21 वर्ष हो सकती है।