लखनऊ – बहुजन विजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध वाराणसी से विपक्षी दल मोर्चा के उम्मीदवार होंगे। मोर्चे के राष्ट्रीय महासचिव व बहुजन क्रान्ति पार्टी (मार्क्सवाद-अम्बेडकरवाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन्जीत सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में यह घोषणा की।
रन्जीत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में धारा 370 व 35ए हटाने, राम मन्दिर के निर्माण सहित विदेशों से कालाधन वापस लाकर प्रत्येक भारतीय को 15 लाख देने का वादा किया था और यह सरकार सभी मुद्दों पर बुरी तरह से विफल रही है, इसलिए विपक्षी दल मोर्चा के घटक दलों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी के विरूद्ध वाराणसी से मोर्चे के संयोजक अध्यक्ष केशव चन्द्र को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है तथा मोर्चे के अन्य घटक दलों से सम्बन्धित निर्णय लेने के लिए भी उन्हें अधिकृत किया है।
बता दें कि समान विचारधारा के राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाकर मजबूत करने के लिए केशव चन्द्र ने चार माह पूर्व विपक्षी दल मोर्चा की घोषणा की थी, जिससे प्रदेश के एक दर्जन से भी अधिक राजनीतिक दल जुड़ चुके हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.