लखनऊ। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की योजनाओं को डाक्टर बेहतर तरीके से मरीजों तक पहुंचा कर उनके इलाज में मदद कर रहे है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आज स्मृति उपवन में चल रहे 63 वां आल इंडिया कांग्रेस ऑफ़ आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी (एआईसीओजी 2020) में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यहां पर स्त्री रोग व अन्य समस्याओं पर चिकित्सा जगत की जानकारी देने विशेषज्ञों से चिकित्सा क्षेत्र में नया आयाम स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि एक साथ एक छत के नीचे देश विदेश के डाक्टरों एक मंच पर लाना अपने आप में महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि आयोजक बधाई के पात्र है,इस आयोजन से नये डाक्टरों को सीखने का मौका भी मिलेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.