लखनऊ । रविवार को यूपी सरकार के दो मंत्री और कोरोना की चपेट में आ गए। इसमें एक मंत्री उपेंद्र तिवारी हैं। दूसरे राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक दोनों मंत्री को पीजीआइ भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पीजीआई में पहले से ही मंत्री मोती सिंह और चेतन चौहान कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं । प्रदेश सरकार के अब तक चार मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इन सभी का इलाज पीजीआई में किया जा रहा है।
आज पीजीआई पहुंचे दो मंत्रियों के संपर्क में आने वाले लोगों और उनके परिवारजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण मिलने के बाद सभी स्थानों का सैनिटाइजेशन और उनसे संपर्क में आने वालों की लिस्ट बनाकर के उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है और सैंपल अगर पॉजिटिव आ जाता है तो उन्हें तुरंत भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया जा रहा है।