प्रदेश के 4 मंत्री कोरोना संक्रमित

0
815

लखनऊ । रविवार को यूपी सरकार के दो मंत्री और कोरोना की चपेट में आ गए। इसमें एक मंत्री उपेंद्र तिवारी हैं। दूसरे राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक दोनों मंत्री को पीजीआइ भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पीजीआई में पहले से ही मंत्री मोती सिंह और चेतन चौहान कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं । प्रदेश सरकार के अब तक चार मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इन सभी का इलाज पीजीआई में किया जा रहा है।

Advertisement

आज पीजीआई पहुंचे दो मंत्रियों के संपर्क में आने वाले लोगों और उनके परिवारजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण मिलने के बाद सभी स्थानों का सैनिटाइजेशन और उनसे संपर्क में आने वालों की लिस्ट बनाकर के उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है और सैंपल अगर पॉजिटिव आ जाता है तो उन्हें तुरंत भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया जा रहा है।

Previous articleकोरोना कहर : 4 की मौत
Next articlePGI: ई-ओपीडी में 21 हज़ार से अधिक मरीजों के इलाज का दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here