प्रदेश होगा इंसेफेलाइटिस मुक्त : योगी

0
582

लखनऊ – केजीएमयू में आज 9 वां एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रामा सेन्टर एंड एक्यूट केयर कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम मानते है, हमारे प्रदेश में सड़क दुर्घटना में बड़ी संख्या में मौत हो रही है और ये मौतें कहीं न कहीं नादानी और अज्ञानता की वजह से हो रही है और समय से इलाज न मिलने के कारण मौते हो रही है,जब योगी आदित्यनाथ ने कहा की मुख्यमंत्री का शपथ लेने के बाद अंतर विभागीय बैठक करी और इस बैठक में निर्णय लिया कि सड़क मार्गो पर लगे बोर्ड जो कि पहले हटा दिए गए थे ।उन्हें फिर से लगाया जाए, जिससे गाड़ी चला रहे लोगों को पता चले कि आगे अस्पताल, विधालय या घनी आबादी है

Advertisement

सी.एम ने कहा की जब मैं मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से उभरने की योजना बनाई। इसके लिए हमने सड़क से लेकर संसद तक मुद्दे गर्म किए। इंसेफेलाइटिस बीमारी से 1977 से लेकर 2016 तक हर वर्ष सिर्फ अगस्त के महीने में ही सैकड़ों की संख्या में मौतें हो जाती थी और जब हमारी सरकार आई है 2017 में 886 मरीज भर्ती हुए थे जिसमें से 88 मरीजों की जान चलो गई थी। वहीं 2018 में 86 मरीज भर्ती हुए थे ,जिसमें से 6 मरीजों की मौत हुई और आने वाले दो सालो में हम प्रदेश को इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से मुक्त कर देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि ज्यादातर बीमारियां दूषित पानी और खुले में शौच के कारण होती है। हमने इसको भी दूर करने के लिए प्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख लोगों को शौचालय बनवा दिया। संचारी रोग से बचाने के लिए तमाम अस्पतालों में ट्रेनिंग कराई गई। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए हमने परिवहन विभाग में तैनात सरकारी ड्राइवरों का मेडिकल चेकअप कराया । जिसमें बड़ी संख्या में ड्राइवरों की आंख से कम दिखने की दिक्कत पाई गई हमने उन सभी ड्राइवरों को विभाग में किसी दूसरे काम में लगाने के आदेश दिए ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आए ।

वहीं इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कहा कि शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क दुर्घटना ज्यादा हो रही है क्योंकि शहर में तो पुलिस के डर से लोग हेलमेट लगा लेते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा नहीं है। उनको भी जागरूक होना चाहिए कि सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चला है वही चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को गंभीरता से लिया है।उनके अथक प्रयासों से आज चार मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं जिनका आज उद्घाटन भी होना है वही दूसरे फेस में 9 मेडिकल कॉलेज पाइप लाइन में और तीसरे फेज में 14 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण होगा, इन मेडिकल कॉलेजों से जनता को काफी लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हमारे पुलिस विभाग में काफी हद तक काम किया है ।जिसका नतीजा यह है कि अब उत्तर प्रदेश के कई महानगरों में कभी 75% लोग अब हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहे हैं, या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में हुए अथक प्रयासों से संभव हुआ है साथ ही पुलिस महानिदेशक ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि अगर कोई पुलिसकर्मी हेलमेट न लगाने कारण आपका चारण करता है, तो आप बुरा ना माने और उसे उसका कार्य करने दें और उसमें सहयोग करें यह आपके और विभाग के लिए दोनों के लिए ही लाभदायक होगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleरेडियस हॉस्पिटल मे 102 वर्षीय बुजुर्ग की हुई सफल हिप सर्जरी
Next articleअगले तीन साल में प्रदेश से इंसेफेलाइटिस खत्म करने में होंगे सफल : सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here