पाॅलिटेक्निक फुटओवर ब्रिज पर लटकता मिला युवक का शव

0
713

लखनऊ। गाजीपुर क्षेत्र में पाॅलिटेक्निक चैराहे स्थित फुटओवर ब्रिज की रेलिंग से युवक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। युवक का शव लटकता देख वहां पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाजीपुर पुलिस का कहना है कि उसके पास से ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल, उसकी फोटो सोशल साइट पर भेजी गई है। इसके साथ ही आस-पास के फुटेज भी खंगाले जा रहे है।

पॉलीटेक्निक चैराहे को पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज बना हुआ है। सोमवार सुबह राहगीरों ने देखा कि एचएल के पास फुटओवर ब्रिज की रेलिंग में फंदे से एक युवक का शव लटक रहा है। युवक के शव को देखने के लिए यहां पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे नीचे उतारा। इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि उसकी आयु करीब 35-38 वर्ष होगी। उसके शरीर पर ग्रे पैंट, ग्रे लाइनधार शर्ट, स्वेटर और ब्लैक जैकेट था। तलाशी में उसके पास से कुछ नहीं मिला। वहीं फुटओवर ब्रिज की रेलिंग में फंदे से शव लटकता देख राहगीरों का जमावड़ा लग गया, जिससे वहां जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने आस-पास के झोपड़-पट्टी में रहने वालों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सकी।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकैसा हो मिल्क बैंक प्रबधंन, दी जानकारी
Next articleविरोध के बाद केजीएमयू ने बदली पार्किंग व्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here