पीओसीटी के खिलाफ खुला मोर्चा

0
787

लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की पैथोलॉजी जांच करने वाली कंपनी पीओसीटी के खिलाफ विधायक ने मोर्चा खोल दिया है। बृहस्पतिवार को विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर जांच की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा रिजेंट खरीद में हो रही घपलेबाजी की शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग किया है।

Advertisement

सरकारी अस्पतालों की पैथोलॉजी में 24 घंटे खून की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 2016 में टेंडर कराएं। इसमें पीओसीटी संस्था का चयन हुआ। प्रदेश के 133 सरकारी अस्पतालों में संस्था ने सुविधा शुरू की। इसमें संस्था ने मशीन व जांच करने वाले कर्मचारियों की तैनाती की। स्वास्थ्य विभाग को जांच में इस्तेमाल होने वाले रसायन की तय कीमत संस्था को चुकाने की बात तय हुई। यह करार आठ साल के लिए तय हुआ है।

बस्ती रूधौली से विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री को दोबारा पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई। विधायक ने रसायन की खरीद- फरोख्त में गड़बड़ झाले का आरोप लगाया। आरोप हैं कि महंगी दर पर रसायन की आपूर्ति संस्था कर रही है। वहीं जांच की गुणवत्ता ठीक न होने का आरोप लगाया है। विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग व पीओसीटी संस्था के अफसरों निष्ठा पर सवाल उठाए हैं। विधायक का आरोप है कि पीओसीटी जांच में दूसरी कंपनी का रिजेंट प्रयोग कर रही है, जो गलत हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइन बीमारियों से दो मौत
Next articleइसके लिए कर सकते है गांधीगिरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here