सैफई विश्वविद्यालय
Advertisement
NEWS- उत्तरप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में रेप्सिरेट्री मेडिसिन विभाग में कार्यरत प्रथम वर्ष के पीजीजेआर स्टूडेंट सौरभ पांडेय ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की,आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही,रेप्सिरेट्री मेडिसिन बिभाग के एचऑडी चिकिस्ता अधीक्षक डॉक्टर आदेश कुमार है।छात्र विवेकानंद पोस्ट ग्रेजुएट हॉस्टल में तीसरी मंजिल पर रहता था रूम में ही उसने पंखे से लटककर फाँसी लगाई,सैफई एसओ समेत पुलिस फोर्स मोके पर।सौरभ पाण्डे मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है और अभी 2 महीने पहले ही विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था,पुलिस जाँच मे जुटी!