PGI: पत्नी ने पति को किडनी दान कर दी नयी जिंदगी

0
654

लखनऊ। पीजीआई में बिहार निवासी 46 वर्षीय मुकेश कुमार की पत्नी ने गुर्दा दान देकर अपने सुहाग की रक्षा कर जीवन बचाया।

Advertisement

पीजीआई के यूरो लॉजिस्ट प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह ने न्यू इमर्जेंसी रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर की नये आपरेशन थिएटर मे 4 घंटे की मशक्कत के बाद गुर्दा प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की । प्रत्यारोपण के बाद मरीज मुकेश कुमार और उनकी पत्नी को डे केयर वार्ड के गहन चिकित्सा कक्ष मे है।
यूरोलाजी के चिकित्सको की देखरेख मे 24 घंटे मरीज देखभाल मे रहेगे।

वह पिछ्ले छ माह से नेफ्रोलॉजी के चिकित्सको से मरीज मुकेश कुमार के परीक्षण कर के उनके प्रत्यारोपण की तैयारी हो रही थी लेकिन उनके डोनर के लिए उनकी पत्नी की सिकीनिग की और उनकी किडनी क्रास मैच मे मिल जाने पर उनका आज प्रत्यारोपण कर सकुशल वह गहन चिकित्सा कक्ष मे चिकित्सक के इलाज पर निगरानी मे है।

Previous articlePMS: डाक्टर 65 में, प्रशासनिक अधिकारी 62 में होंगे रिटायर
Next articleस्टेथोस्कोप थामने वाले हाथों ने पकड़ा माइक, झूम उठा पंडाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here