लखनऊ। पीजीआई में बिहार निवासी 46 वर्षीय मुकेश कुमार की पत्नी ने गुर्दा दान देकर अपने सुहाग की रक्षा कर जीवन बचाया।
पीजीआई के यूरो लॉजिस्ट प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह ने न्यू इमर्जेंसी रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर की नये आपरेशन थिएटर मे 4 घंटे की मशक्कत के बाद गुर्दा प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की । प्रत्यारोपण के बाद मरीज मुकेश कुमार और उनकी पत्नी को डे केयर वार्ड के गहन चिकित्सा कक्ष मे है।
यूरोलाजी के चिकित्सको की देखरेख मे 24 घंटे मरीज देखभाल मे रहेगे।
वह पिछ्ले छ माह से नेफ्रोलॉजी के चिकित्सको से मरीज मुकेश कुमार के परीक्षण कर के उनके प्रत्यारोपण की तैयारी हो रही थी लेकिन उनके डोनर के लिए उनकी पत्नी की सिकीनिग की और उनकी किडनी क्रास मैच मे मिल जाने पर उनका आज प्रत्यारोपण कर सकुशल वह गहन चिकित्सा कक्ष मे चिकित्सक के इलाज पर निगरानी मे है।