Pgi: कर्मचारी ने तीमारदार को पीटा

0
742

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। पीजीआई में सोमवार को ओपीडी फार्मेसी के कर्मचारी ने दवा ले रहे तीमारदार के साथ मारपीट की। कर्मचारियों से घिरता देख तीमारदार ने पुलिस बुला ली। मां का इलाज करा तीमारदार बेटा समझौते के लिए मजबूर हो गया। उसका कहना है कि मां का इलाज कराने के लिए आना ही पड़ेगा। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इस बीच मारपीट का किसी ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें कर्मचारी तीमारदार के बीच तीखी झड़प हो रही है। कर्मचारी ने तीमारदार को हाथ से मार भी रहा है।

 

 

 

 

फरुखाबाद निवासी सुनील के मुताबिक उसकी माँ का इलाज संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग में चल रहा है। सुनील का आरोप है कि वह सोमवार को डॉक्टर को दिखाने के बाद ओपीडी फार्मेसी में दवा लेने गया था। लाइन में लगा था। काफी देर लगने पर तीमारदार ने इसका विरोध किया, तो तैनात गार्ड से झड़प हुई। मामला बढ़ने पर कर्मचारी आ गया। तीखी नोंकझोंक हुई, जिस पर कर्मचारी ने तीमारदार पर तमाचे जड़ दिये।

 

 

 

 

 

पुलिस आने के बाद कर्मचारी ने तीमारदार से माफी मांग ली। जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया। पीजीआई चौकी इंचार्ज नरेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। तीमारदार का आरोप है कि उसे मां का इलाज कराने आना है, जिसके चलते मामले को आगे नहीं बढ़ाना है।

Previous articleSaudi government ने हटाया Covid प्रतिबंध
Next articleधुएं के छल्लों में फंसे हैं 35 फीसद युवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here