पीजीआई में एनेस्थीसिया रिफ्रेशर तीन दिवसीय कोर्स आज से

0
802

लखनऊ। पीजीआई में तीन दिवसीय एनेस्थीसिया रिफ्रेशर कोर्स 17 मार्च से शुरू होगा, इसमें 90 चिकित्सक शिक्षक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पीजीआई, टाटा अस्पताल मुम्बई, यूपी, उत्तराखण्ड, दिल्ली, बिहार आैर मध्य प्रदेश से प्रशिक्षण देने आएंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम डा. संदीप साहू ने बताया कि इस कोर्स के जरिए एमडी, डीएनबी, डीए एनेस्थीसियोलॉजी में अध्ययनरत ट्रेनी डाक्टरों को प्रशिक्षित कर डिग्री के फाइनल परीक्षा का पास करने की तैयारी करायी जाती है।

उन्होंने बताया कि एनेस्थीसिया जो कि शल्य चिकित्सा के दौरान व उसके उपरान्त आईसीयू में सघन चिकित्सा उत्तम तरीके से प्रदान करते हुए मरीज की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक, संकायध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आैर निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष संयुक्त रूप से करेंगे।

Advertisement
Previous articleविश्व में 350 मिलियन लोग अवसाद से पीड़ित 
Next articleसरकारी डाक्टरों के भरोसे है निजी डायग्नोस्टिक सेंटर व अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here