लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए पीजीआई में प्रशासनिक अधिकारियों ने 25 बिस्तरों का एक आइशोलेशन वार्ड तैयार किया है। यह वार्ड संस्थान की पुरानी ओपीडी में संचालित पैलेटिव केयर वार्ड में गया है। संस्थान प्रशासन ने इस वार्ड में डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को भी तैनात कर दिया गया है। यहां चार आइसोलेशन वार्ड के साथ ही जांच व अन्य जरूरी संसाधन जुटाए गए हैं। अगर संदिग्ध मरीज आता है तो उसे यहां पर भर्ती करके इलाज व जांच की जाएगी।
कोरोना वायरस के अलर्ट के तहत शासन ने पीजीआई को अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए थे, जिसके अनुपालन में संस्थान प्रशासन ने यह वार्ड तैयार किया है। बुधवार को संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने इस वार्ड का निरीक्षण किया आैर जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वार्ड की कमियों को गिना कर तत्काल इसे ठीक करने के निर्देश दिये गये है। इस वार्ड में देर शाम तक अफसर जरूरी संसाधन आदि जुटाने में लगे थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.