लखनऊ। रविवार को पीजीआई के राजधानी कोविड हास्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित ज्वाला प्रसाद की मौत हो गयी। फैजाबाद रोड स्थित चंदन हास्पिटल में भर्ती चल रहे श्रावस्ती निवासी इस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पीजीआई के कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जांच में बेटे में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इसी हास्पिटल में भर्ती गोमती नगर निवासी मरीज कोरोना की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही जालौन से आये डाक्टर में भी केजीएमयू ने कोरोना की पुष्टि कर दी है। यही नहीं नख्खास स्थित कटरा अाजमबेग तकिया निवासी नर्स भी कोरोना संक्रमित मिली है। केजीएमयू की रिपोर्ट में चार लोगों में कोरोना पुष्टि की गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 106 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया और किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जांच के लिए भेजा गया। अब तक राजधानी में 208 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी, 127 लोग लखनऊ के रहने वाले हैं। राजधानी में कोरोना से एक मौत हो चुकी है।
फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में संक्रमित श्रावस्ती के बुजुर्ग ज्वाला प्रसाद का डायलिसिस यूनिट इलाज चल रहा था। जहां पर उनकी निजी लैब में जांच के बाद कोरोना संक्रमण मिलने पर पीजीआई में भर्ती करा दिया गया था। जहां पर वह आईसीयू में भर्ती चल रहे थे। आज उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही बेटे की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पीजीआई के कोविड -19 हास्पिटल में यह पहली मौत है। इसी प्रकार चंदन में भर्ती गोमती नगर विस्तार निवासी मरीज की कोरोना संक्रमण की दोबारा जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि है। इसी प्रकार जालौन से आये सरकारी डाक्टर की जांच में कोरोना संक्रमण पाया गया है। डाक्टर के अलावा इनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित है। इसके अतिरिक्त नक्खास की रहने वाली एक नर्स में भी कोरोना की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र के लोगों के नमूने लिए जा रहे है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.